Viral

कुत्ते की भी लग गई नौकरी। पढ़िए सेल्स कंसलटेंट कुत्ते, टुशों प्राइम के बारे में


कोविड-19 के इस दौर में आमजन को नौकरी नहीं मिल रही, या नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। लेकिन एक हैरान कर देने वाली खबर ब्राजील से है कि वहां हुंडई एजेंसी ने अपने शोरूम में एक कुत्ते को बतौर कंसलटेंट नियुक्त किया है। टुशों प्राइम (Tucson Prime) नाम के इस कुत्ते को ब्राजील के सेरा शहर में, पहले एजेंसी ने गोद लिया। लेकिन ग्राहकों से इसके अच्छे व्यवहार को देखकर इसे कंसल्टेंट के तौर पर प्रमोट किया गया।

tucson prime salesman dog

टुशों को उसका आई कार्ड दिया गया है जिसमें उसका पद भी लिखा है। टुशों प्राइम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिनमें वह आई कार्ड पहने और गाड़ी के आगे बैठा दिखाई दे रहा है। तस्वीरें सिर्फ ग्राहक ही नहीं लेते, बल्कि टुशों का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के लिए बाइक दिलाएगी उत्तराखंड सरकार

शोरूम के मैनेजर ने बताया कि टुशों का एयर कंडीशंड शोरूम के अंदर छोटा सा घर (Kennel) बनाया गया है| और शोरूम के कर्मचारी उसके खानपान और सेहत के अलावा साफ-सफाई का भी ध्यान रखते हैं। इस तरह से कुत्ता शोरूम का ब्रांड एंबेसडर बन गया है। मैनेजर ने यह भी कहा कि उसका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है और उसके आने से शोरूम का माहौल भी दोस्ताना हुआ है।

https://www.instagram.com/p/CDZu1FCHxCY/?utm_source=ig_embed

ग्राहकों से मिलने जुलने और गेट की सुरक्षा करने के अलावा टुशों का काम है अपने साथी कर्मचारियों के लिए माहौल हल्का करना और उन्हें रिलैक्स करने में मदद करना। टुशों इंस्टाग्राम पर भी चर्चित है फिलहाल उसके 60,000 से से अधिक फॉलोअर हो चुके हैं। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी रोज के ग्राहकों के साथ तस्वीरें और खबरें डाली जाती हैं।

To Top