Viral

क्या है जेसीबी की फुलफॉर्म… कई जगह पूछा जा चुका है ये सवाल


नई दिल्ली: आईएएस इंटरव्यू के प्रश्न सबसे कठिन माने जाते है। इस इंटरव्यू में उस तरह के प्रश्न अधिक होते है जिनसे हमारा परिचय काफी पहले से होता है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। एक बार IAS इंटरव्यू में ये पूछा गया कि आपकी शर्ट में कितने बटन है। अगर ये प्रश्न कोई दोस्तों के बीच पूछे तो उसका मजाक बनेगा लेकिन ये प्रश्न भारत के सबसे कठिन परीक्षा में पूछा गया। इसी प्रकार के प्रश्न इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।

पिछले कुछ वक्त से JCB का प्रश्न आईएएस में पूछे जाने को लेकर वायरल हुआ। दरअसल इंटरव्यू में जेसीबी की फुलफॉर्म पूछी गई। जेसीबी के बारे में कौन नहीं जाता कही रोड बनने का काम हो मशीन वहां दिखाई देती है। बाजार का अतिक्रमण हटाना हो तो जेसीबी की मशीन दिखाई देती है लेकिन उसकी फुलफॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। काफी कम लोग ही होंगे जिन्हें इसकी फुलफॉर्म पता होगी। JCB का फुल फॉर्म ‘Joseph Cyril Bamford’ है और जोसफ सायरिल बम्फोर्ड से ही कंपनी है, जिसे शॉर्ट में जेसीबी कहते हैं।

Join-WhatsApp-Group

To Top