सोशल मीडिया में एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है और यह ट्वीट एक IPS अरुण बोथरा का है जिनसे यूपीएससी एस्पिरेंट ने परीक्षा को कैसे पास किया जाए इससे संबन्धित सलाह ट्विटर पर ट्वीट करके मांगी थी जिसके जवाब में IPS अरुण बोथरा ने ऐसा जवाब दिया है जिससे वह ट्वीट सुर्खियों में आ गया है। इस ट्वीट को 26.7 हजार लाइक्स और 2.3 री-ट्वीट मिल चुके हैं।
गुरुवार को @nanking122 यूजर ने ट्विटर में ट्वीट किया और अरुण बोथरा को टैग करते हुए यूपीएससी परीक्षा को कैसे पास किया जाए इसके सम्बन्ध में सलाह मांगी थी और आयीपीएस ने जवाब दिया कि आप अपने मोबाइल को बदलिए और Nokia 5310 को खरीदे ये रिप्लाई मिलते ही यूजर ने कहा कि मैं परीक्षा पास करने के बाद जवाब दूंगा अभी सलाह देने के लिए आपका धन्यवाद सर।
इस ट्वीट से नोकिया मोबाइल कंपनी ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है तथा लिखा है कि हमने ऑनलाइन दो न्यू फोन निकाले है एक नोकिया 5.3 और एक नोकिया 5310 यह जानकारी आयीपीएस अरुण बोथरा ने शेयर की है।
अरुण बोथरा के साथ साथ अन्य लोगों ने भी मोबाइल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है साथ ही यह भी कहा गया है कि स्मार्टफोन से जिंदगी में बहुत सारी सुविधा प्राप्त हुई है जिससे हमारी ज़िन्दगी सफल बन गई है लेकिन कहीं ना कहीं स्मार्टफोन हमारे जिंदगी व जरूरी काम में डिस्ट्रैक्ट करता है।