Champawat News

फाइनल में पहुंचे पवनदीप राजन से देवभूमि को उम्मीद, इंडियन आइडल तो चंपावत का लड़का ही जीतेगा

फाइनल में पहुंचे पवनदीप राजन से देवभूमि को उम्मीद, इंडियन आइडल तो चंपावत का लड़का ही जीतेगा

नई दिल्ली: देश के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को विजेता मिलने वाला है। 15 अगस्त को ग्रैंड फिनाले में विनर के नाम की घोषणा हो जाएगी। देवभूमि वासी भी आंखें गढ़ा कर इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। करें भी क्यों नहीं, चंपावत निवासी पवनदीप राजन जो अपनी गायकी का लोहा मनवा रहा है।

चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन शो की शुरुआत से ही चमक रहे हैं। बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी पवनदीप की आवाज का दीवाना हुआ है। ना सिर्फ गायकी बल्कि म्यूजिक के अन्य यंत्रों को बजाने की कला भी पवनदीप के अंदर भरपूर है। पवनदीप को गायकी व संगीत विरासत में अपने पिता से मिला है।

अपनी कला के साथ साथ मीठी बोली व सीधे साफ लहजे से पवनदीप जजेस के साथ साथ दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया के लिए पवनदीप ने गाना भी गाया। जिसे खूब पसंद किया गया। बता दें कि पवनदीप के इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: एक फोटो ने तोड़ दी युवती की शादी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार को आढ़े हाथों लेने आए कांग्रेस विधायक ने प्रेस वार्ता में सुना दी रामकथा

पवनदीप द्वारा गाया गया सांसो की जरूरत है गाना 100 मिलियन से भी अधिक व्यूज पा चुका है। जानकारी के अनुसार ये भी रियलिटी शो के हिसाब से अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पहाड़ी भाषा को नेशनल टेलेविजन पर पहचान दिलाने वाले पवनदीप के पास विजेता बनने का शानदार मौका है।

पूरा उत्तराखंड पवनदीप के लिए वोट मांग रहा है। फिनाले से पहले कई नामी ग्रामी लोगों ने भी पवनदीप को वोट करने की अपील की है। माना जा रहा है कि पवनदीप राजन ही शो के विजेता हो सकते हैं। लेकिन परिणाम तो कल ही पता लगेगा।

यह भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद ने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू,इन विधायकों को प्रवेश मिलना होगा मुश्किल

यह भी पढ़ें: नैनीताल: बाहर जाकर जन्मदिन मनाने की जिद ने ले ली दो दोस्तों की जान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के इन इलाकों से दूर होगी जलभराव की समस्या, कैबिनेट मंत्री भगत ने 20 दिन का समय दिया

To Top