Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश का दौर रुकेगा, मौसम विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया

मौसम ने करवट ली तो नैनीताल से भी ठंडा हो गया हल्द्वानी

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट

बारिश का दौर रुक सकता है लेकिन हवाओं का असर जारी रहेगा

Join-WhatsApp-Group

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम साफ तो रहेगा लेकिन तेज हवाओं का असर जारी रहेगा। वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी लोगों को परेशान करेगी।

बंगाल की खाड़ी में मोका तूफान के उठने और फिर लोकल डिस्टर्बेंस का असर उत्तराखंड में देखने को मिल सकता है। केदारनाथ से लेकर मसूरी और देहरादून तक में बारिश के बाद अब 2-3 दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंतिम दिनों में उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ सहित अन्य जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब है। चारधाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बर्फबारी और बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण को 15 मई तक रोक दिया गया है। वहीं बारिश के वजह से बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या कम रह रही है।

To Top