Uttarakhand News

उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

uttarakhand weather
Ad

Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के अधिकांश हिस्सों में मौसम खासा सक्रिय रहेगा। अनुमान है कि कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है, जबकि हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। कुछ स्थानों पर एक से दो दौर की तेज बारिश होने की भी संभावना है। इसको देखते हुए प्रदेश भर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार को राज्य के कई जिलों में सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, देहरादून में दोपहर बाद मौसम खुला और तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ, हालांकि तापमान सामान्य से नीचे बना रहा।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों में न जाने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top