
लालकुआँ (हल्द्वानी): कुमाऊं के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में शुक्रवार को लालकुआँ जंक्शन से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक मौके पर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और लालकुआँ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने विधिवत हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस नई ट्रेन सेवा को लेकर खासे उत्साहित नजर आए। सांसद अजय भट्ट ने इस मौके पर बताया कि महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से विशेष अनुरोध किया गया था…जिसके बाद यह साप्ताहिक ट्रेन सेवा मंजूर हुई। उन्होंने कहा अगर इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इसे नियमित करने पर विचार किया जाएगा।
पहले दिन इस ट्रेन से 152 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु शामिल रहे। यह ट्रेन न केवल दो शहरों को जोड़ेगी बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा को भी आसान बनाएगी।
वहीं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि लगातार प्रयासों के बाद लालकुआँ को रेल सुविधाओं में आगे लाया जा रहा है। उन्होंने कहा अब प्रयागराज जैसी धार्मिक नगरी से सीधी ट्रेन शुरू होने से हजारों क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।

