नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पूर्व रिज़र्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को राज्यसभा भेजने की पेशकश की है | आम आदमी पार्टी फिलहाल अपनी ही पार्टी में से किसी को राज्यसभा भेजने से बच रही है | आम आदमी पार्टी के एक नेता ने नाम न उजागर करने की शर्त पर मीडिया को बताया पार्टी अपने किसी भी राजनेता को राज्यसभा नहीं भेजने जा रही है | दिल्ली में राज्य सभा की सीटें अगले साल जनवरी में खाली होने जा रही हैं | विधानसभा में अपने 66 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ इन तीनो सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है |
रघुराम राजन के अलावा आम आदमी पार्टी प्रतिष्ठित न्यायविद व किसी सामाजिक कार्यकर्ता को राज्य सभा भेजने का मन बना रही है | आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा की हमने इस मुद्दे पर रघुराम राजन से संपर्क साधा है और उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं |राजन जिनका कार्यकाल पिछले साल खत्म हुआ था वो फिलहाल शिक्षाविद हैं | राजन ने नोटेबंदी का खुल कर विरोध किया था |
आम आदमी पार्टी के इस कदम को पार्टी के भीतर उपज रही आतंरिक कलह को खत्म करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है | कुमार विश्वास जिन्होने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर हमला किया था वह राज्य सभा की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदारों में से एक हैं |