Nainital-Haldwani News

नैनीताल में विंटर कार्निवाल, 22 से 26 दिसंबर तक पूरे देश की रहेगी नजर

Winter Carnival
Ad

WinterCarnival2025 : Nainital : Tourism : Culture : LocalArts : नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर 2025 तक “विंटर कार्निवाल–2025” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय संस्कृति और लोक कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि कार्निवाल में नगर के प्रमुख स्थलों पर सांस्कृतिक और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम होंगे। इसमें सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य, लोकगीत, बैंड शो, बोट रेस, दीप प्रज्वलन, फूड फेस्टिवल, टांकी बैंड, ऐपन प्रतियोगिता, विंटर लाइन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, एस्ट्रो टूरिज्म, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, नुक्कड़ नाटक और लाइट एंड साउंड शो जैसे आकर्षण शामिल हैं।

प्रशासन ने विभिन्न विभागों, स्थानीय संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की है। आयोजन से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और पर्यटन, होटल व्यवसाय, हस्तशिल्प तथा स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारियों ने आमजन और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होकर नैनीताल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top