नैनीताल:अनलॉक-5 के लागू होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। व्यापारी भी इससे खुश हैं। कोविड को लेकर सुरक्षा नियमों का पालन हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारी की हुई है। कुछ नियम होटल और पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं। इसके अलावा यातायात व जाम की समस्या को दूर करने के लिए नैनीताल पुलिस मुस्तैद है। पार्किंग को लेकर अक्सर विवाद नैनीताल में होता है। दिल्ली से नैनीताल पहुंची एक महिला पर्यटक पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मियों से भीड़ गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए राहत, रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से ऊपर, अपने जिले का हाल देखें
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी, शादी समारोह के लिए मिली बड़ी छूट
जानकारी के अनुसार रविवार को पर्यटकों की भीड़भाड़ के चलते मल्लीताल कोतवाली के पास कोतवाल अशोक कुमार सिंह टीम के साथ चैकिंग अभियान कर रहे थे। इस दौरान कार सवार एक महिला पर्यटक ने डीएसए मैदान में गाड़ी पार्किंग करने की जानकारी मांगी। जिस पर कोतवाल ने उन्हें पार्किग फुल होने की बात कहकर दूसरी पार्किंग में कार पार्क करने को कहा, लेकिन महिला जिद करने लगी। समझाने पर पुलिस से अभद्रता कर दी। इस दौरान महिला पर्यटक ड्यूटी पर तैनात महिला एसआई व अन्य पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर बैठी। महिला खुद को पत्रकार बता रही थी। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। महिला को पुलिस को गुंडा कह रही है। वह कह रही है कि जब मैं पाकिस्तानियों से नहीं डरी तो तुम क्या चीज हो… पार्किंग को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए महिला डीएम को बुलाने की बात करने लगी। इस मामले को सुलझाने के लिए राहगीरों को बीच बचाव करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।