National News

भारत को मिला अमेरिका का साथ, ट्रंप ने किया बड़ा एलान


नई दिल्ली। 26/11 मुंबई हमले की बरसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुंख जताते हुए यह बयान दिया है। ट्रंप ने मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर देर रात ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मुंबई आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर, न्याय के लिए अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है। हम मिलकर आतंकवाद को जीतने नहीं देंगे। इस हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 निर्दोष मारे गए थे। ट्रंप ने कहा कि हम आतंकवादियों को जीतने नहीं देंगे या यहां तक कि जीतने के करीब भी नहीं आएंगे।

इससे पहले मंगलवार को अमेरिका ने 2008 के मुंबई हमले में शामिल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी या उसकी दोषसिद्धि के लिये सूचना देने वालों को 50 लाख डॉलर (35 करोड़) का इनाम देने की सोमवार को घोषणा की। ट्रंप प्रशासन ने मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर इस बड़े पुरस्कार (35 करोड़ रुपये से अधिक) की घोषणा की।
पोम्पियो ने कहा, ‘‘हम हमले में मारे गए छह अमेरिकियों समेत सभी पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ खड़े हैं। 26/11 की बर्बरता ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया था।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बर्बरता के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दायित्वों को लागू करने के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करेगा।

Join-WhatsApp-Group

पोम्पियो ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से कहा जाएगा कि वह अमानवीय हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा और दूसरे आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए। पीड़ित परिवारों के लिए यह बेहद दुख की बात है कि हमले की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ 10 साल बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई।’’

To Top