हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर अवैध खनन का आरोप गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेता और बजरी के दामों को निर्धारित नहीं किया है जिससे सूबे की नदियों में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार अवैध खनन पर रोक की बात करती है लेकिन उनका कोई भी फैसला इस दिशा में नही लिया गया है। उन्होंने कहा कि दाम निर्धारित ना होने से क्रेशर मालिक मनमानी रकम ले रहे है जिससे आम आदमी को घर बनाने में दिक्कत हो रही है।सरकार प्रदेश की नदियों में रिवर ट्रेनिंग की परमिशन देकर अवैध खनन को न्योता दे रही है।मानसून आने से पहले नदियों के किनारे रहने वाले ग्रामीण इलाकों में होने वाले भू कटाव को रोकने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। जब ये इलाके प्रभावित हो जाएंगे तब सरकार कोई फैसले लेने पर अमल करेगी।नेता प्रतिपक्ष ने गौला और नंधौर नदी में रिवर ट्रेनिग की परमिशन के नाम पर धड़ल्ले से अवैध खनन का सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वो सदन में भी जोरो से उठाएंगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने खनन पर अपना ढिला रवैया बनाए रखा है और वो राजस्व का रोना रोती है।