News

आखिर क्यों !! बुजुर्ग महिला की बचत से परिवार हुआ परेशान !!!


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। पुराने  500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से लोगों को पैसे जुटाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। एक दिन में आप केवल 2000 रुपए तक ही निकाल व बदल सकते तो आपक इसमें से ही काम चलाना है। पीएम के इस फैसले के बाद से महिलाओं की घर में बचत के नाम से छुपाई गई पूंजी भी सामने आ गई है। अब अगर हम आपकों ये बताए कि एक बुजुर्ग महिला की बचत 25 लाख रुपए हो गई थी तो क्या आप विश्वास करेंगे?

कोटद्वार में एक बुजुर्ग महिला ने अपने बक्सें में कई सालों से पेंशन के रूप में मिल रहे धन को जमा किया था। नोटबंदी के बाद बुजुर्ग महिला के बेटे को इस बात का पता चला तो सकते में आ गया। वो अपनी मां के साथ बैंक गया और मैनेजर को इस बारे में बताया। उसने ये 25लाख रुपए बैंक खाते में जमा करने की बात कही। मैनेजर ने इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वृद्ध मां को पेंशन के रूप में अच्छी खासी रकम मिलती है। वे इस राशि को बक्से में जमा करती रही थी। जब पुराने नोट पर प्रतिबंध लगा तो घर के बच्चों ने अपने गुल्लक की जमा पूंजी निकालनी शुरू की। मैनेजर ने कहा कि ये पैसा पेंशन का है तो उसने घबराने की जरूरत नही है।

Join-WhatsApp-Group
To Top