इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में कल से शुरू होगा। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में पहले ही 2-0अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया तीसरा मैच भी जीतक कर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पह उतरेगी। बात प्लेइंग 11 की करें तो शिखर धवन और केएल राहुल के चोटिल होने से गौतम गंभीर को मौका मिलना तय है। सहायक कोच संजय बांगड ने भी इस बात के संकेत दे दिए है। गंभीर की दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाहर होने से उनका खेलना तय है। बांगड़ ने कहा कि गंभीर का अनुभव टीम इडिया के लिए मददगार साबित हो सकता है। कोच ने कहा कि गंभीर ने घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। दिलीप ट्रॉफी में मिले मौके को भी उन्होंने बखूबी से भुनाया है। गंभीर का लगातार शानदार प्रदर्शन ये बताता है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
कप्तान विराट कोहली ने भी प्रेस कॉंफ्रेंस में तीसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर के बार में भी बोला। कप्तान विराट ने गौतम गंभीर के प्लेइंग इलेवन में खेलने के सवाल पर कहा कि ‘शिखर धवन की गैर मौजूदगी में गौतम गंभीर ही बतौर ओपनर पहली पसंद हैं’।इन दोनो बातों से साफ है कि गंभीर आखिरकार दो साल के बाद दोबारा भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। यह बिल्कुल दिलचस्प होगा जब गंभीर दोबारा भारत की टेस्ट टीम के लिए बल्लेबाज़ी करेंगे। साथ ही यह देखना होगा की क्या गंभीर फिर से पुराने लय में नज़र आएंगे।प्लेइंग इलेवन कुछ भी हो लेकिन विराट की सेना न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में मात देकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।