नई दिल्ली: हमारे देश भारत में हर चीज को लेकर कोई ना कोई कहानी बोली जाती है या उसके पीछे छिपी होती है। वो पत्थर भी हो सकता या फिर कोई नदी भी। आपने उसके इतिहास की कोई ना कोई कहानी सुनी ही होती। हमारे देश में एक गांव ऐसा भी होता है जो सभी को अपनी कहानी से चौका देता है। वैसे तो हर जगह की अपनी पहचान है लेकिन कुछ लोग इस धरती में ऐसे भी होते है जिनके पास चौकाने वाली ताकत होती है।आज हम आपको ऐसे ही आदमी के बारे में बताने जा रहे है जिससे सांपों का राजा किंग कोबरा भी डरता है।

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए
