हल्द्वानी। एक हफ्ते पहले बारिश के कहर से कुमाऊं में जनजीवन बाधित हो रहा था लेकिन उसके बाद निकली धूप ने लोगों को गर्मी से बेहार कर दिया। बारिश के कारण गर्मी को भूल चुके लोगों एक बार फिर याद आ गया कि गर्मी अभी जीवित है। मौसम विभाग ने एक बार मौसम की करवत की जानकारी दी है।मौसम विभाग के अनुसार बारिश एक बार फिर कुमाऊं के कुछ जिलों अपना रुद्र रूप दिखा सकती है। मौसम विभाग ने सूचित किया कि अगले 24 घंटे के दौरान बागेश्वर,पिथौरागढ़,देहरादून,पौड़ी,टिहरी,उत्तकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार है। बात हल्द्वानी की करे तो पिछले 2-3 दिन से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। सूरज की तप 36.3 डिग्री के आसपास बनी हुई है। मौसम विज्ञान केद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो-तीन अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना है।
बता दे कि इस मानसून ने पहाड़ के कई इलाकों को अपने शिकार बनाया। बारिश के चलते कई नदिया उफान मार रही है तो कही बादल फटने से गांव मलवें में तब्दील हो गया है।