नई दिल्ली: भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर अाधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी ही और फिल्म बॉलीवुड की टॉप इंटरनेशल 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने शनिवार को कहा कि फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म निर्माताओं का कहना है कि फिल्म ने भारत में 175.7 करोड़ रुपए, जबकि विदेश में 29 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले महीने 30 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म में धोनी के कैप्टन बनने तक के सफर को दिखाया है। जिस तरह धोनी मैदान में धूम मचाते है उस प्रकार ही उनकी फिल्म ने भी कमाल कर दिया है। आपको बता दें कि पहले दिन ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शाहरुख और अक्षय की फिल्म से कहीं ज्यादा है। इस साल आई शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ ने पहले दिन जहां 19.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं अक्षय की ‘रुस्तम ‘ ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने 21.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी।