हल्द्वानी: कुमाऊं में सर्वाधिक छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में समपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी को नुकसान पहुंचा बैठे। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद की कुर्सी निर्दलीय उम्मीदवार नीरज मेहरा के हाथ लगी। प्रत्याक्षियों की घोषणा से पहले एबीवीपी के दो छात्र नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन संगठन ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर विजय जोशी को खड़ा कर दिया। संगठन के फैसले से नाराज दूसरे उम्मीदवार नीरज मेहरा ने बागी रुख अपनाते हुए निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला लिया। इस विवाद के कारण वोटों का बटवारा हो गया जो एबीवीपी के लिए घातक साबित हुआ। वही एनएसयूआई की ओर से हर्षित जोशी और अमन सुयाल के बीच का मुद्दा भी संगठन के लिए नुकसानदायक रहा। संगठन ने पहले हर्षित को मैदान पर उतारा था और उसके बाद अमन ने भी निर्दलीय मैदान पर उतरने का फैसला किया। बाद में हर्षित के चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद में एनएसयूआई ने अमन को अध्यक्ष पद का उम्मीदावार घोषित किया। कॉलेज हल्द्वानी है।
निर्दलीय नीरज को 2270 मत मिले जबकि विजय जोशी को 2075 मत मिले जबकि एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन सुयाल 963 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। आप के प्रत्याशी संदीप को 404 मत मिले। जीत हासिल करने के बाद नीरज का वित्तमंत्री के घर जाने ने कई सवाल खड़े कर दिए है।