Uttarakhand News

केदारनाथ धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी,केदारपुरी की रखेंगे नींव


देहरादून: पूरे देश ने गुरुवार को दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई।सैनिकों से साथ दिवाली मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे है।  पीएम मोदी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके शिव की अराधना करेंगे। पीएम के मोदी के केदारनाथ पहुंचने से पहले पूरी तैयारियां हो गई है। पीएम सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो उसके लिए केदारनाथ धाम एसपीजी के हवाले कर दिया गया था। पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है।पूरी केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डीएम, एसपी समेत जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के लिए केदारनाथ पहुंच चुके हैं।पीएम कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ मंदिर पहुंच रहे है इसके लिए मंदिर परिसर को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। बुधवार को दिवाली के मौके पर एसपीजी के आइजी एमपी गुप्ता ने केदारनाथ में सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए शासन-प्रशासन एक सप्ताह से तैयारी में जुटा हुआ है।बुधवार को आइजी (एसपीजी) एमपी गुप्ता ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों व जवानों की ब्रीफ्रिंग की। इसके साथ ही उन्होंने एमआइ-17 हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आइजी एसपीजी को सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए सेफ हाउस, पैदल मार्ग पर बेरीकेडिंग की स्थिति, विश्राम कक्ष के साथ ही जलपान व भोजन की व्यवस्था की भी पूरी जानकारी दी।प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने जवानों के साथ दिवाली मनाई। मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई और जवानों के त्याग एवं बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि वह उनको अपना परिवार मानते हैं। प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना और बीएसएसफ जवानों के साथ दीपावली मनाने सुबह गुरेज पहुंचे, उनकी यह यात्रा पूर्व घोषित नहीं थी। यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री यहां पहुंचेंगे। साल 2013 में आई बाढ़ ने केदारनाथ में व्यापक तबाही मचाई थी। हजारों लोगों की मौत हुई थी। मोदी यहां एक नई ‘केदारपुरी’ की नींव रखेंगे। अधिकारी ने बताया कि मोदी आदि शंकरा के ‘समाधि स्थल’ के पुर्ननिर्माण और एक संग्रहालय के निर्माण की भी नींव रखेंगे। साथ ही मोदी द्वारा मंदिर में लोगों को संबोधित किए जाने की भी संभावना है।

Join-WhatsApp-Group
To Top