News

कोटाबाग: प्रदेश की बर्बादी के पीछे कांग्रेस जिम्मेदार:हेम आर्य


कोटाबाग। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार पर निशाना साधा है।भाजपा वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कोटाबाग पर्वतीय मण्डल में ग्राम तलिया,पाण्डेगाव और रानीकोटा का दौरा कर लोगो से समस्या सुनी। उन्होंने जनता को सही समाधान करने का आश्वासन दिया । उन्होंने  ना भय ना भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार के नारे के तहत मण्डल अध्यक्ष पूरन अरोड़ा जी की उपस्थिति में 161लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना सच करके रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से विश्वासघात करने में ये पार्टी माहिर है। इन्होंने देश को अच्छी तरह से खोगला बना दिया है। भाजपा 2017 विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराकर प्रदेश में भ्रष्टचार में लिप्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस समारोह में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरगोविंद रावत जी,सांसद प्रतिनिधि हेम तिवारी जी,महामंत्री पूरन चैरसिया,मण्डल अध्यक्षा महिला मोर्चा धना देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य पदम सिंह,स्यात के ग्राम प्रधान कंचन पंत,मण्डल अध्यक्ष कोटाबाग नरेन्द्र सिंह,महिला मोर्चा कोटाबाग मण्डल की अध्यक्षा बसन्ती पाण्डे,हरीश पंत,ध्यान सिह,मोहन सिंह दानी,तलिया के सरपंच मोहन राम,केशव बधानी,डुगर सिंह,शंकर  बधानी,नवीन बधानी,हीरा सिंह,बहादुर सिंह,दिनेश बधानी,रितेश आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

To Top