Nainital-Haldwani News

अच्छी खबर: सुशीला तिवारी अस्पताल के बाद हल्द्वानी में दो जगह और शुरू हुई प्लाज्मा सुविधा

Haldwani Live News

हल्द्वानी: जिस तरह से हम सुनते आए हैं कि रक्तदान महादान है। ठीक उसी तरह इस कोरोना काल में प्लाज्मा दान करना मतलब जीवन दान करने जैसा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रिकवर हो चुके सभी मरीज प्लाज्मा डोनेट करें तो वाकई समाज में कोरोना के कारण हो रही मौतें कम हो जाएंगी।

खैर, अगर आप हल्द्वानी या आसपास के निवासी हैं और प्लाज्मा डोनेट करने की सोच रखते हैं तो चिंता मत कीजिए। अब आपको ज़्यादा भटकने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि अब केवल सुशीला तिवारी अस्पताल ही नहीं बल्कि हल्द्वानी के बेस अस्पताल व मुखानी स्थित स्व. बीकेडी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक में भी प्लाज्मा की सुविधा शुरू हो गई है।

दरअसल स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने सरकारी-प्राइवेट और चैरिटेबल ब्लड कंपोनेंट सैपरेशन यूनिट्स के ब्लड बैंक प्रभारियों को गाइडलाइन जारी की है। जिसमें प्लाज्मा से जुड़ी तमाम बातें कही गई हैं। इसके अलावा यह भी साफ किया है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए ही वैध लाइसेंस वाले रक्त केंद्र प्लाज्मा एकत्र कर सकते हैं। साथ ही किसी भी अनधिकृत और अवैध गतिविधियों में जुड़े मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

स्व. बीकेडी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के टेक्निकल सुरपवाइजर एवं एडमिनिस्ट्रेटर प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि काउंसिल से अनुमति मिल गई है। जिसके बाद प्लाज्मा एकत्र करने या दान करने संबंधी सभी सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा बेस अस्पताल के ब्लड बैंक की डा. ऊषा भट्ट ने बताया कि उन्हें अभी इस बारे में पत्र नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक प्लाज्मा देने या लेने की सुविधा केवल एसटीएच में ही थी।

स्व. बीकेडी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक – 8393006555

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के लिए कंपनियों से डायरेक्ट संपर्क कर रही है उत्तराखंड सरकार

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में फटा बादल

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर, कैंची धाम में नहीं लगेगा वार्षिक मेला

यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों के लिए पूरी तरह से बंद हुआ बसों का संचालन,ना आएंगी और ना ही जाएंगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:ज्यादा रुपए लेने वाली लैब पर केस दर्ज,अब एंबुलेंस के रेट हुए तय

यह भी पढ़ें: मुखानी Path kind Lab की पकड़ी गई चोरी,RTPCR टेस्ट के नाम पर कालाबाजारी

To Top