नैनीताल- सफल चुनाव आयोजित कराने की कोशिशों में जुटे प्रशासन को चुनाव से पहले झटका लगा है। नैनीताल जिले के धारी तहसील मुख्यालय में माओवादियों की दस्तक से सनसनी फैल गई है।माओवादियों ने रोजगार , नशामुक्ति और चुनाव बहिष्कार की अपील करते हुए पोस्टर चिपकाने के साथ दीवारों में नारे लिखे हैं। गार्ड ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी तो खलबली मच गई। डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि दीवारों में माओवादी पोस्टर चपका दिए ।संदिग्ध माओवादियों ने तहसीलदार की कार में आग लगाने की कोशिश भी की है। धारी तहसील मुख्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड को तड़के हलचल सुनाई दी तो वह बाहर गया तो देखा की तहसील परिसर में तहसीलदार की पुरानी गाड़ी में आग लगाई जा रही थी।इस घटना के बाद पुलिस ने माओवादियों खोजने के लिए पुलिस ने कवियद शुरु कर दी है। डीआईजी अजय रौतेला, डीएम दीपक रावत, एसपी सिटी हरीश सती समेत कई बड़े अधिकारी धारी पहुंच गए है।
न्यूज सोर्स- http://uttarakhandpost.com/