हल्द्वानी: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाई गई लेकिन कुछ ही वक्त बाद इसकी रेखदेख भगवान भरोसे ही रह गई। शहर में ट्रैफिक लाइट केवल मुखानी चौराहे पर है । इस लाइट का संचालन मार्च 2015 में शुरू हुआ था लेकिन उसके रखरखाव की बात आई तो नगर निगम ने अपने हाथ खिंच लिए। यातायात के सुधार के लिए लगाई गई लाइट चौराहे में जाम का मुख्य कारण बन गई। सुधार पुरुष के नाम से विख्यात डीएम दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग को इस मामले में तुंरत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल तक लोक निर्माण विभाग को ट्रैफिक लाइट की रखरखाव करनी होगी। इसके लिए उन्हें अलग से बजट दिया जाएगा। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि बद्रीपुरा तिराहा और तिकोनियां चौराहे में ट्रैफिक लाइट लगाने का काम जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव बजट पास हो चुका है। इस विषय में स्थानीय अखबार ने कई बार खबर प्रकाशित की है जिसके बाद इसके सुधार की कवायत शुरू हुई है।