हल्द्वानी।प्रदेश सरकार की पहल पर तीज गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि महिलाओं का हरियाली तीज एक प्रिय त्यौहार है। इस अवसर पर 03 अगस्त को तीज गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तीज गायन प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ गायन करने वाली प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पुरस्कृत किया जायेगा।
जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि तीज गायन प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी में आयोजित किया गया है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन 03 अगस्त को दोपहर 12 बजे वित्तमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती सरिता आर्या द्वारा की जायेगी। श्री रयाल ने बताया कि यह कार्यक्रम रामपुर रोड होटल क्लार्क इन (ब्लू स्पायर में) आयोजित किया गया है। उन्होनें बताया कि गायन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली महिला को 25 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाली महिला को 15 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 11 हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार धनराशि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विजयी महिला प्रतिभागियों को दी जायेगी। श्री रयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को मेहंदी भी लगायी जायेगी। उन्होनें महिलाओं से अनुरोध किया है कि वह इस पारम्परिक तीज महोत्सव में प्रतिभाग करें।