हल्द्वानी: दिवाली मनाने घर लाए लोगों की वापसी शुरू हो गई है। इस वजह से रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में काफी भीड़ देखने को मिली। भैयादूज के मौके स्टेशन की सूरत एक मैदान में लगे मेले की तरह लग रही थी। दिल्ली,देहरादून,चड़ीगढ़,आगरा, लखनऊ और कानपुर जा रहे लोगों को बस लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल होने के कारण मशक्कत और बढ़ गई। लोगों ने खिड़की से रास्ता बना कर सीट प्राप्त की वही कुछ को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। वही दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन संपर्क क्रांति,रानीखेत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की बुकिंग फुल है और जनरल बोगियों में पैर रखने की जगह नही है।
बुधवार को बस स्टेशन में ये भीड़ थोड़ी कम हुई लेकिन बस लेने के लिए यात्रियों को मेहनत करनी पड़ी। यात्रियों में अधिकतर देहरादून और दिल्ली जाने वाले छात्र है। वही ऑनलाइन बुकिंग 4 नवंबर तक फुल है और यात्री कोई टिकट कैन्सल होने का इंतजार कर रहे है।