नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार किए गए हैं। दुनिया की शीर्ष मैगजीन फोर्ब्स ने मोदी को टॉप-10 ताकतवर लोगों की सूची में नौवें नंबर पर जगह दी है। इस लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल टॉप पर हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस सूची में दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर लोगों में दिखाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक फोर्ब्स की तरफ से कहा गया कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर वैश्विक नेता के रूप में बनाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस फेहरिस्त में 48वें पायदान पर हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 38वें पायदान पर हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दुनिया की तीसरी ताकतवर व्यक्ति हैं और दुनिया की सबसे ताकतवर महिला भी हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फेहरिस्त में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चौथे सबसे ताकतवर व्यक्ति हैं, जबकि इस सूची में वेटिकन के पोप फ्रांसिस 5वें, यूएस फेड की प्रमुख जेनेट येलन 6वें, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 7वें, गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज 8वें और फेस बुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 10वें पायदान पर हैं।