Nainital-Haldwani News

नशे से लड़ाई जीतेगा नैनीताल, पुलिस की पकड़ में आया स्मैक तस्कर


हल्द्वानी: नशे के खिलाफ जिले की पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। नशे की वस्तुओं को युवाओं के अंदर डालने का काम कर रहे लोग समाज का एक जहर है और पुलिस भी उसे उसी दिशा में देख रही है। जिले के एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के द्वारा शुरू किया गया अभियान रंग लाता दिख रहा है।क्योंकि पुलिस के हाथों रोज तस्कर पकड़े जा रहे है जो जिले की भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है।नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना एसओ प्रताप नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने 45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक बनभूलपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।  उसे बरामद हुए अवैध स्मैक की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है।

बता दे कि प्रदेश से नशे को दूर करने के लिए हर जिला का पुलिस प्रशासन अभियान चला रहा है। नैनीताल पुलिस को इस दिशा में लगातार कामयाबी मिल रही है। पहाड़ी इलाकों और शिक्षा हब को तस्कर निशाना बनाते है क्योंकि युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन पुलिस ने ये अभियान एक जंग की तरह छेड़ा है जो अगर सफल होता है तो देश को भी सफल भविष्य की गारंटी देगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top