Nainital-Haldwani News

नैनीताल कर रहा है हेल्दी बदलाव का इंतजार, डीएम ने कहा जल्द हो पार्किंग भूमि का सर्वे


नैनीताल: नैनीताल महायोजना के अन्तर्गत शहर में अतिसंवेदनशील जोन वन, जोन टू निर्धारण के साथ ही ट्रैफिक, पार्किंग व्यवस्था, कुत्तों के बधियाकरण आदि के संबंध में बैठक ली। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि नैनीताल शहर का नए सिरे से जीएसआई, यूसेक, राज्य सरकार के भू-वैज्ञानिकों से सर्वे कराकर जोन 1,2,3,4 का सुस्पष्ट निर्धारण कर चिन्हित किया जाए।

डीएम रावत ने कहा कि पार्किंग हेतु खुर्पाताल में चिन्हित भूमि का लोक निर्माण विभाग शीघ्र सर्वे कर आंगण़न बनाकर प्रस्तुत करें ताकि पार्किंग का नक्शा आदि निर्माण संस्था एडीवी को दिया जा सके। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुत्तों की जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु उनके नसबंदी करने हेतु बनाए जा रहे अन्डा मार्केट में एबीसी सेंटर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करें।  जिससे की बधियाकरण का काम शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने आवारा गोवंशीय जानवरों को पकड़कर गो सदन हल्दूचैड़ भेजने के निर्देश भी दिये। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक बीडी पान्डे को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में हृदय रोग सेंन्टर बनाने हेतु डीपीआर शासन को शीघ्र भेजें ताकि धनराशि शीघ्र उपलब्ध हो सके। उन्होंने लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीडी पांडे से मोहन-को तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करें जिसपर सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि चैड़ीकरण कार्य दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

Join-WhatsApp-Group

बैठक में अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई बिजेन्द्र कुमार, सीओ सिंटी विजय थापा, टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव, भूवैज्ञानिक लेखराज, अधिशासी अभियंता जलसंस्थान जगदीप चैधरी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डा0 वीएस पवार, सहायक अभियंता लोक निर्माण एमपीएस कालाकोटी, अभियंता एलडीए सीएम साह, एसआई नगरपालिका जगदीश चन्द्रा आदि लोग मौजूद थे।

To Top