हल्द्वानी: शहर में एक विवाहिता ने ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया । प्रदेश में इस तरह की घटनाओं का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। दीवाली के दिन पीलीकोठी निवासी प्रेमा ने (28 वर्ष) ने पंखे से लटक कर अपने जीवन को समाप्त कर दिया। प्रेमा के पति पंकज इनकम टैक्स के सहायक पद पर है। पत्नी प्रेमा ने अपने इस कदम के पीछे पति को जिम्मेदार ठहराया है। अल्मोड़ा जिले के ग्राम मटेला में हरीश चंद्र तिवारी की बेटी प्रेमा का विवाह इसी साल 19 अप्रैल को हल्द्वानी के श्याम गार्डन निवासी पंकज जोशी से हुआ था। पंकज ग्वालियर मे इनकम टैक्स विभाग मे कर सहायक है। शादी के बाद दोनों ग्वालियर मे रहने लगे। दीपावली मनाने दोनों 26 अक्टूबर को हल्द्वानी आए थे। अपने सुसाइड नोट में प्रेमा ने लिखा है कि-मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति पंकज है। इसकी वजह से आज मैं यह कदम उठाने को मजबूर हूं। मैं इसका टार्चर सह नहीं करा पाऊंगी। ये मुझे मारता था। इसे इसकी सजा जरूर देना। पापा हो सके तो मुझे माफ करना, मुझे शांति चाहिए।
इस घटना पर मुखानी थाना प्रभारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट मिला है और उसमें पति को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पति पंकज का कहना है कि शादी के बाद से ही प्रेमा उससे बेरुखी का व्यवहार करती थी। हल्द्वानी आकर भी वह अपने कमरे मे ही रहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोटो सोर्स- दैनिक जागरण