Sports News

पहलवान गीता ने प्रो रेसलिंग के लिए टाला अपना हनीमून


नई दिल्ली- ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट प्रो रेसलिंग लीग के लिए काफी मेहनत कर रही है। देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान  का दर्जा हासिल कर चुकी गीता इस लीग को लेकर काफी गंभीर है और इसके लिए वो अपनी निजी जिंदगी से साथ एडजेस्ट करने को भी तैयार है। गीता की 20 नवंबर को शादी है और उन्होंने उसके तुरंत बाद अखाड़े में लौटने का मन बनाया है। इसके लिए उन्होंने अपना हनीमून भी टाल दिया है। गीता को आप मेहंदी लगाए कुश्ती करते हुए भी देख सकते है। अपनी कुश्ती के प्रति उनका प्यार इस बात से लगाया जा सकता है कि वो  शादी से एक दिन पहले भी अखाड़े में दांव पेंच लगाते नज़र आएंगी। गीता अगले महीने होने वाली  पेशेवर कुश्ती लीग के लिए तैयारिया कर कर रही है। इसके लिए वो   20 नवम्बर को होने वाली अपनी शादी से एक दिन पहले तक वह अभ्यास करती रहेंगी और हनीमून पर जाने के बजाय तीन दिन बाद अखाड़े में लौट आएंगी। गीता ने कहा, मेरे मंगेतर पवन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं। उनसे उनकी कुश्ती पर भी खूब बात होती है। हम पीडब्ल्यूएल में खेलना चाहते हैं। किसी एक टीम में खेलने की बात कहकर हम किसी फ्रेंचाइज़ी मालिक पर दबाव नहीं बनाना चाहते। उन्होंने कहा, हम दोनों का यही मानना है कि हम चाहे किसी भी टीम में रहें, हमारी शुभकामनाएं एक दूसरे के प्रति हमेशा रहेंगी। हमने फिलहाल शादी के बाद कहीं घूमने का कार्यक्रम पीडब्ल्यूएल तक टाल दिया है। इस लीग में एक मुकाम हासिल करने के बाद घूमने के बारे में सोचूंगी। गीता की शादी 20 नवंबर को है और 16 नवम्बर से संगीत, मेहंदी आदि की रस्में शुरू हो जाएंगी और इस बारे में गीता के भाई राहुल फोगट ने बताया कि पवन के साथ उनकी शादी इनके चरखी दादरी जिले में स्थित घर से 15 किलोमीटर दूर एक रिसॉर्ट में है।

 

To Top