लालकुआं।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने आगामी 8 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के कार्यक्रम को लेकर लालकुआं कांग्रेस की बैठक करते हुए लालकुआं विधान सभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पहुंचने के निर्देश दिए। कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुरदीप के आवास पर बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने अगामी 8 अगस्त को हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के कार्यक्रम में लालकुआं बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को पहुचने के निर्देश दिए तथा अपने संबोधन में कहा कि इस सीट से जिसे भी टिकट मिलता है उसको आपसी मतभेद मिटाकर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाना होगा। इधर कार्यकर्ताओं ने भी जिलाध्यक्ष के सामने अपने अपने विचार रखे जिसमे हाथीखाना बूथ से कांग्रेस कार्यकर्ता इमरान ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नगीना कालोनी हाथीखाना की जनसमस्याओं को जोरदार तरीके से जिलाध्यक्ष के सामने रखते हुए कहा कि क्षेत्र के विधायक और श्रम मंत्री का इस क्षेत्र से उपेक्षा करना कही आगामी चुनाव में कांग्रेस को भुगतना न पड़े । उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में आखिर हम किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे जब उनकी जनसमस्याओं को ही नही सुना जायेगा ।इमरान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है ।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख भोलादत्त भट्ट, लालकुआं प्रभारी गणेश उपाध्याय, हरेंद्र बोरा ,हेमवती नंदन दुर्गापाल, नितिन पन्त, कैलाश पन्त,शेखर जोशी,बिना जोशी ,सरस्वती ऐरी,शेखर उपाध्याय,रविशंकर,कैलाश पन्त समेत दर्जनों कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।