Nainital-Haldwani News

बिन्दुखत्ता में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर…॥ 7 सितंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय मेला….॥


लालकुआं:-बिन्दुखत्ता कार रोड़ सरस्वती मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। मेला कमेटी के अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह दानू ने बताया कि आगामी 7 सितम्बर से 9 सितम्बर तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा उत्तराखंड के नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर मेला कमेटी के अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह दानू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मेला कमेटी के प्रबंधक पंकज सिंह दानू, उपाध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, उप प्रबंधक सुदंर सिंह गड़िया, सचिव प्रदीप नौटियाल, कोषाध्यक्ष हरीश सिंह दानू(छोटू),मेला प्रबंधक राजेन्द्र सिंह चौहान, संरक्षक दौलत नाथ, खिलाफ सिंह, सुरक्षा प्रबंधक पुष्कर सिंह दुबडिया, चंचल सिंह दानू, सुरेश सिंह, हरीश दानू, चंदन फर्सवाण, कुंवर सिंह पंवार, कमल दानू, गोबिंद मनराल, चिंतामणि जोशी, कन्नू जोशी, कैलाश जोशी, चंदन पालीवाल, मनोज दानू, संजय सिंह, सुंदर सिंह, कुंवर सिंह, कमल आदि को मां नंदा महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई।

To Top