World News

बुलेटप्रुफ कांच की दीवार में कैद होगा एफिल टॉवर


पेरिस- 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे करीब है और लव बर्ड्स को प्यार का इजहार करने के लिए एफिल टावर से मुफीद जगह भले ही कोई जगह लगे। अब ख़बर है कि दुनियाभर में रोमांटिक शहर के रुप में मशहूर पेरिस में स्थित एफिल टावर को लव बर्ड्स को नंगी आंखों से निहार नहीं पाएंगे, क्योंकि एफिल टावर के चारों ओर एक बुलेटप्रुफ कांच की दीवार बनाई जा रही है, जिसका खर्च 28 लाख डॉलर का खर्च आएगा।रिपोर्ट के मुताबिक एफिल टॉवर के निकट बुलेटप्रूफ कांच दीवार को किसी भी तरह के चरमपंथी हमले और आइफिल टावर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए की जा रही है। इस साल के अंत तक पेरिस की इस शानदार इमारत के इर्द-गिर्द बुलेटप्रूफ दीवार खड़ी की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल यूरो 2016 चैंपियनशिप के दौरान इमारत के चारों ओर मेटल फेंस बनाया गया था, जिसकी जगह अब ढाई मीटर ऊंची कांच की पारदर्शी दीवार बनाई जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे इमारत के पास घूमने आए लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

गौरतलब है फ्रांस पिछले कुछ सालों में आतंकी हमलों का शिकार भी बनता रहा है। इन आतंकी हमलों में 200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि यहां अप्रैल और मई में राष्ट्रपति चुनाव भी होने है। जिसके चलते सुरक्षा पर अभी से काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है फ्रांस के पेरिस में स्थित करीब 324 मीटर उंचे आइफिल टावर को 1889 में बनाया गया था। इसे देखने हर साल लगभग 70 लाख लोग दुनिया भर से आते हैं।

Join-WhatsApp-Group

 

Source: HindiKhabar

To Top