हल्द्वानी: कुछ दिन पहले ही नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश के युवाओं का नशे के प्रति बढ़ रहे रुझान पर चिंता वयक्त की थी। कोर्ट ने कहा था कि इस नशे के कारण प्रदेश का भविष्य अंधेरे की ओर जा रहा है। जिस बात की चिंता कोर्ट को थी वो ही भवाली में हुआ। दोस्तो साथ क्रिकेट खेलने गए लड़के की नशीली वस्तु सूंघने से मौत हो गई। खबर के अनुसार मेहरागांव निवासी 14 साल का शिवम नेगी अपने दोस्तों के साथ गैरखेत गया था। शिवम मैदान में पॉलीथिन में फ्लूड डालकर सूंघ रहा था। उसके बाद वो अचानक सिर दर्द की बात बोल कर लेट गया। कुछ देर बाद जब दोस्तो ने जब उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें कामयाबी नही मिली। उसके बाद शिवम को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। शिवम 8वीं का छात्र था। इस खबर से पूरे इलाके में हलचल मच गई है। जिस नशे की लगाम कसने के लिए पुलिस दिन-रात प्रयास कर रही वो अपनी ओर युवाओं को तेजी के आक्रषित कर रहा है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे इसकी गिरफ्त में आ रहे है। नशे के कारण शिवम की मौत क्षेत्र में तीसरा मामला है। चरस,गांजे और स्मैक आसानी से लोगों तक पहुंच रही है। शिवम की मौत ने प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए है ।