भवाली: नीरज जोशी: हर बच्ची मां की ममता के साए में पलती है। बच्ची के हर दर्द का रिश्ता मां की ममता से जुड़ा होता है।अगर किसी भी माँ की ममता को ठेस पहुचे तो हर माँ टूट जाती है। बुधवार को हल्द्वानी में औरम द ग्लोबल स्कूल में मासूम के साथ इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात से पूरा प्रदेश सकते में है।
उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि शिक्षा के मंदिर में कैसे ये सब हो सकता है।गुरुवार को पूर्व विधायक सरिता आर्या ने भवाली टीआरसी में महिला प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कहा की हल्द्वानी में स्कूल में हुए दुष्कर्म की घटना से हर मां की ममता को ठेस पहुंची है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्कूल अपने उच्च शिक्षा स्तर की बात करते है लेकिन यहां तो बच्चों की जिंदगी काली करतूत का शिकार होते दिख रही है। जिस देश में छात्र ही सुरक्षित ना हो वहां उच्च शिक्षा का कोई फायदा नहीं है।सरिता आर्या ने हादसे का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक मानते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सत्ता में भाजपा काबिज है और मैं पीएम मोदी जी से भी आग्रह करती हूं की जल्द से जल्द ऐसा कानून बनाए जाए जिससे दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा हो।उन्होंने बताया की 22 तारीक को माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भवाली पहुँच रहे है और हम महिला शक्ति मिलकर उन्हें इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन देंगे और आग्रह करेंगे की जल्द नया कानून पारित कर आरोपी को फांसी की सजा दी जाये। उन्होंने कहा अगर जल्द कोई नया कानून पारित नहीं किया गया तो हर दिन एक बेटे इंसानिय के काले चहरे का शिकार होंगी। पीडित परिवार को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए कहा पूरी महिला शक्ति आपके परिवार के साथ है।