हल्द्वानी: आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के टाइक्वांडो कोच कमलेश चंद्र तिवारी भारतीय टीम के ट्रेनर के तौर नियुक्ति पर हुई है। कमलेश तिवारी भारतीय टाइक्वांडो टीम के साथ कनाडा में 16 नवंबर से शुरू होने वाली 11 वर्ल्ड जूनियर टाइक्वांडो चैंपियनशिप में बतौर ट्रेनर टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होंगे। कमलेश की इस कामयाबी से पूरा स्कूल खुश है। कमलेश चंद्र तिवारी पिछले एक दशक से बिड़ला स्कूल के मुख्य टाइक्वांडों कोच है। 11 वर्ल्ड जूनियर टाइक्वांडो चैंपियनशिप 16 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी। कमलेश की कोचिंग में स्कूल ने कई खिताब अपने नाम किए है। वही प्रदेश की मशहूर टाइक्वांडों खिलाड़ी समृद्धि बहुगुणा भी कमलेश तिवारी की ही शिष्य है। राज्य में आयोजित हुए लगभग हर टाइक्वांडों चैपिंयनशिप का खिताब बिड़ला स्कूल के कब्जे में रहा है। इसी साल बिलड़ा स्कूल ने सीबीएसई जोनल खिताब अपने नाम किया था जो की हैट्रिक थी। कमलेशन तिवारी के साथ स्कूल की समृद्धि बहुगुणा भी कनाडा में आयोजित हो रही 11 वर्ल्ड जूनियर टाइक्वांडो चैंपियनशिप का हिस्सा है।