Nainital-Haldwani News

मंत्री यशपाल आर्य ने दिव्यांगों का किया सम्मान, रियो-पैरालंपिक की कामयाबी को किया याद


नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कहा कि दिव्यांग हमारी धरोहर है। उनको आगे बढाना एवं स्वावलम्बी करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। अपने सम्बोधन मे जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट ने कहा कि कुदरती ताकतो से परिपूर्ण दिव्यांग जन किसी मदद के मोहताज नही है। फिर भी हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम इनका सहयोग करें, कुशल मार्गदर्शन करें तथा इनके हौसलों की उडान को परवान चढायें, यही आज के दिन का संदेश है।
आगन्तंको का स्वागत करते हुये निदेशक समाज कल्याण सेवा निवृत्त मेजर योगेन्द्र यादव ने विभागीय उपब्धियों की जानकारी देते हुये कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगो के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा भी अनुमन्य है। इसके एवज में विगत वर्ष लगभग एक करोड की धनराशि परिवहन विभाग को समाज कल्याण विभाग को दी गई। दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत 40 प्रतिशत दिव्यांगता पर तीलूरौतेली पेंशन योजना के अन्तर्गत 894 लाभार्थियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। इसी प्रकार चार फीट से ऊंचाई तथा 21 वर्ष से अधिक आयु के 84 बौने व्यक्तियों को एक हजार रूपये पंेशन दी जा रही है। इसी प्रकार 18 वर्ष तक आयु के दिव्यांग बच्चो के 3023 व्यक्तियों को 700 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने पर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। उन्होने बताया कि दिव्यांग जनो को विभिन्न व्यवसायियों मे प्रशिक्षण के लिए टेहरी, पिथौरागढ तथा हल्द्वानी में राजकीय दिव्यांग कर्मशाला प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे है। दिव्यांग जनों को स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी की संस्तुति पर 20 हजार की धनराशि का अनुदान दिया जाता है।
अपने सम्बोधन मे अपर सचिव समाज कल्याण डॉ. राम बिलास यादव ने कहा कि आज इस अवसर पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम जिस क्षेत्र मे कार्यरत है, उसमें दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोडने का भरसक प्रयास करेगे। मै विश्वास दिलाना चाहता हू कि समाज कल्याण विभाग इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा।
कार्यक्रम में दिनेश खुल्वे,महेन्द्र सिह अधिकारी, प्रकाश हरर्बोला, पुष्पलता जोशी, हेमन्त बगडवाल,डॉ.बहादुर सिह विष्ट, भाजपा प्रदेश संयोजक विकलांग प्रकोष्ठ किशोर बहुगुणा, के अलावा अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी के अलावा बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विख्यात उद्घोषक हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे नैब के बच्चो द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गये।

Pages: 1 2

To Top