नई दिल्ली- पूर्वोत्तर में असम, अरुणाचल प्रदेश के बाद बीजेपी ने मणिपुर में अपनी सरकार बना ली है। बीजेपी ने पहली बार मणिपुर में सरकार बनाई है। एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल एन बीरेन सिंह को सीएम बनाया गया है जबकि एनपीपी नेता यूमनान जयकुमार सिंह बने डिप्टी सीएम बने हैं ।गोवा की तरह मणिपुर में भी कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी। 60 सदस्यीय विधानसभा में उसे 28 सीट मिली थी पर यहां भी गर्वनर नजमा हेपतुल्ला ने उसकी जगह बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया जिसका कांग्रेस विरोध भी कर रही है। 2012 में बीजेपी को यहां कोई सीट नहीं मिली थी पर 2017 में मोदी मेजिक की वजह से वो 21 तक पहुंच गई। जिसके बाद उसने यहां की क्षेत्रीय पार्टियों और निदर्लियों के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा जुटाने का दावा किया है। बीजेपी को एनपीपी(नेशनल पीपुल्स पार्टी) के चार, एनपीएफ (नेशनल पीपुल्स फ्रंट) के चार, लोकजनशक्ति पार्टी के एक, टीएमसी के एक, एक निदर्लीय और एक कांग्रेस के विधायक का सर्मथन मिला है। शपथ लेने से पहले बीरेन सिंह ने एक रोड शो निकाला। 56 साल के बीरेन सिंह एक राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी है।2007 से 2016 तक वो कांग्रेस में रहे और इबोबी सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे।