National News

महिला ने पांच बेटियों को दिया जन्म लेकिन कुछ ही देर बाद खुशी मातम में बदल गई


नई दिल्ली: देश में रोजाना कुछ ऐसी सुर्खियां होती है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचती हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई एक घटना ने सभी को चकित कर दिया। शहर में एक महिला ने एक बार में 5 बच्चियों को जन्म दिया। इस खबर के सामने आने के बाद ये पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। महिला ने एक क्लीनिक में बच्चों को जन्म दिया। इस के बाद लोगों की क्लीनिक में भीड़ लग गई। क्लीनिक कर्मचारियों ने भीड़ को बढ़ता देख सभी बच्चियों को मां के साथ सीएचसी में जांच के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन महिला के साथ एक अनहोनी भी हुई महिला अस्पताल के एनआईसीयू में पहुंचने के दस मिनट बाद ही तीन बच्चियों ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर मेडिकल अस्पताल रेफर किया इनकी भी रास्ते में मौत हो गई। बता दें कि जिले में पांच बच्चों का जन्म देना पहला मामला हैं।

खबर के अनुसार मवाना बस स्टैंड के समीप डॉ. शशि शर्मा के क्लीनिक पर गुरुवार सुबह खादर क्षेत्र के गांव बागवाला निवासी पिंकी पत्नी देवीराम को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती किया गया था। भर्ती होने के कुछ ही देर बाद पिंकी ने एक के बाद पांच बेटियों को जन्म दिया। पांच बेटियों के जन्म की खबर जैसे ही शहर में फैली तो क्लीनिक के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।  बाद में सरकारी एम्बुलेंस से मां और बच्चियों को सीएचसी लाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. संदीप गौतम ने बताया कि सभी बच्चियों का वजन एक 500 से 600 ग्राम से कम था। इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि पिंकी की पहले से दो बेटियां है जिनके नाम  काजल (4) और पलक (3) है। पांच बेटियों को खोने के बाद पिंकी सदमें में हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top