Sports News

मुंबई टेस्ट- पहला मैच खेल रहे जेनिंग्स ने भारत के पसीने निकाले


मुंबई। भारत और इंग्लैंड बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कीटन जेनिंग्स के नाम रहा। कीटन जेनिंग्स ने 112 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी। जेनिंगस के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए। जेनिंग्स की पारी का अंत रविचंद्रन अश्विन ने  किया। जेनिंग्स की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 288 बना लिए है और वो अच्छी स्थिति में है। वैसे भी वानखड़े की पिच स्पिनरों को काफी रास आती है। इस पिच पर जितना गेम आगे बढ़ेगा उतना ही इसमें बल्लेबाजी करना कठिन होता जाएगा।  उस लिहाज से जेनिंग्स की पारी ने भारतीय टीम को टेंशनदे दिया है। जेनिंग्स इंग्लैंड के 8वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने का कारनामा किया है। आपको बता दें कीटन जेनिंग्स के पिता हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रेमंड जेनिंग्स। वही रेमंड जेनिंग्स जो विराट कोहली की अगुआइ वाली आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कोच हैं।

 

 

इससे पहले भारत के खिलाफ केन विलियमसन, एल्वीरो पीटरसन, एलेस्टर कुक, माइकल क्लार्क, गॉर्डन ग्रीनिच, ब्रूस टेलर, ब्रायन वैलेंटाइन भी अपने डेब्यू मैचों में शतक लगा चुके हैं। जेनिंग्स ने इस खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।जेनिंगस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2006 में ओवेस शाह के नाम था।  उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 88 रन बनाए थे।उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी थी। जेनिंग्स को मैच के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने शानदार तरीके से फायदा उठाया। उस समय वो शून्य पर थे।

Join-WhatsApp-Group

 

To Top