Life Style

ये टिप्स अपनाई तो नहीं गिरेंगे आपके सिर के बाल ( वीडियो डॉक्टर एनसी पाण्डे साहस होम्यो क्लीनिक )


हल्द्वानी:बालों का झड़ना हमारे खानपान से जुड़ा होता है। त्वचा विशेषज्ञ यह कहते हैं कि 50 से 100 बालों का झड़ना आम बात है। लेकिन जब यह संख्या बढ़ जाती है और आपके बाल पतले होने लगते हैं और गंजा हो जाने की नौबत आ जाती हैं तब उस अवस्था को एलोपीशीआ (alopecia) कहते हैं। हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे के अनुसार आजकल लोग खराब जीवनशैली, खान-पान, प्रदूषित वातावरण, हार्मोनल के बदलाव आदि के कारण कम उम्र में ही इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इस अवस्था में बाल झड़ने का कारण खोजने में समय न गँवाकर तुंरत इलाज कराने के जरूरत है। वो कहते है कि लोग इससे नजरअंदाज कर देते है जिससे उनकी परेशानी भविष्य में बढ़ जाती है। डॉक्टर पाण्डे ने कुछ होम्यो दवाई और उसका इस्तेमाल करने की प्रक्रिया बताई जिससे बाल झड़ने की परेशानी से आप निजात पा सकते है।

वीडियो: बाल गिरने की समस्या से आपको मिलेगा निजात ( उपाय)

Join-WhatsApp-Group

https://youtu.be/VQsJp9jelqE

 

  • सबसे पहले आपको एक अरनिका (Arnica oil) तेल लेना होगा।
  • लोअर पोटेशियम में फास्फोरस (Phosphorus 3,6 और 30)।
  • अारसेनिक लबी( arsenic lb 3,6 और 30)।
  • ध्यान रहे कि अगर आपने Phosphorus 6 ली है तो Arsenic lb भी 6 ही ले।
  • तेल के साथ Phosphorus और Arsenic lb को मिक्स करें।
  • इन सभी के मिक्सर को हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करें और सर में इसकी मालिश करें।
To Top