Life Style

साधारण नहीं है डायबिटीज़ मरीजों में थकान, साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी के डॉ. पांडे से सुनिए टिप्स

हल्द्वानी: बीमारियां, तरह तरह की बीमारियां इंसान को कमज़ोर कर रही हैं। आज के ज़माने में इंसान की उम्र सीमा भी कम हो गई है। लोग पिछले ज़मानों से कम जी रहे हैं। इसका सीधा कारण खान पान और रहन सहन ही है। बीमारियां जैसे बीपी का बढ़ना या घटना, माइग्रेन, गठिया या मधुमेह। मधुमेह यानी डायबिटीज़ तो ऐसी बीमारी बन कर रह गई है, जो शायद आज के दौर में हर घर में है। कोई ऐसा घर नहीं जहां मधुमेह का मरीज़ मौजूद ना हो। ऐसे में इलाज एक ज़रूरी चीज़ बन गया है। लेकिन इलाज भी एलोपैथिक हो तो, कहीं ना कहीं बॉडी में कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक इसी दिशा में मरीजों की भलाई के लिए काम करता है। डॉ. नवीन चन्द्र पांडे लोगों को अच्छा उपचार दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

डायबिटीज़ की बीमारी सुनने में आसान प्रतीत होती है मगर है उतनी ही दुखदायक। जब सुगर लेवल बढ़ता ता घटता है, उसका मर्म सिर्फ पीड़ित व्यक्ति ही समझ सकता है। आज कल देखा जा रहा है कि डायबिटीज़ को लोग हल्के में लेे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज़ एक जानलेवा बीमारी भी साबित हो सकती है। मधुमेह के मरीजों में हर वक्त थकान रहना, सर घूमना कोई साधारण बात नहीं है। साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी के चिकित्सक डॉ नवीन चन्द्र पांडे पिछले कई सालों से इस तरह की बीमारियों का इलाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में उत्तराखंड के मुकेश कुमार शहीद,घर पर चल रही थी रिटायरमेंट की प्लानिंग

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

डॉ. एन सी पांडे का मानना है कि डायबिटीज़ यानी मधुमेह एक खतरनाक बीमारी है। इसके कारण लोगों का नाजाने कितने ही परहेज झेलने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि मधुमेह के मरीजों में थकान रहना, सिर घूमना कोई नॉर्मल बात नहीं है। यह लक्षण भयंकर साबित हो सकते हैं। डॉ. पांडेय के अनुसार अगर किसी डायबिटीज़ के मरीजों को भी यह लक्षण नजर आ रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए अथवा जल्द से जल्द अपना इलाज कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि ज़्यादा लापरवाही इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।

डॉ. नवीन चन्द्र पाण्डेय अनेकों बीमारियों का इलाज करते हैं। साहस होम्योपैथिक और डॉ. पांडेय की कोशिश है कि हर बीमारी को होम्योपैथिक दवाइयों से ठीक करा जा सके। जिससे लोगों के शरीर में दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स ना हों। बता दें कि बहुत दूर दूर से डॉ. पांडे के पास मरीज़ परामर्श लेने आते हैं। आपको भी अगर इस तरह की कोई बीमारी है या डायबिटीज़ में ऐसे लक्षण हैं तो बिना झिझके साहस होम्योपैथिक आइए और डॉ. एन सी पांडेय से मिलिए। आप डॉ. पांडेय द्वारा बनाई गई वीडियो में भी काफी कुछ सीख सकते हैं। इसमें वे डायबिटीज़ से जुड़ी बातें कहते नज़र सा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठंड, विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें: पिता का हो गया था निधन,मुश्किल समय में नवीन भट्ट ने खुद को किया मजबूत, बने सेना में अफसर

यह भी पढ़ें: पहले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में चमके उत्तराखंड के ऋषभ पंत, ठोका शानदार शतक

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के परिवार को बारात में डांस करना पड़ा महंगा,दूल्हा के पिता समेत 25 के खिलाफ केस दर्ज

To Top