हल्द्वानी। कुछ दिन पहले हुई ने शहर में लोगों को गर्मी से निजात तो दिलाई लेकिन रोड़ में जल भराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच बारिश ने रोडवेज कर्मियों को क्रोधित कर दिया है। हर बारिश में रोडवेज वर्कशाप में जलभराव हो जाता है जिससे कर्मियों को परेशानी होती है। गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश का पानी रोडवेज वर्कशाप में भर जाता है। पानी के निकलने की कोई व्यवस्था नही है,विभाग को इस बारे कई बार सूचित कर दिया है लेकिन वो सो रहा है। इसके साथ गुस्साए कर्मियों ने रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने कहना है कि छह महीने पहले ही वर्कशाप में करीब दस लाख रुपए से पानी निकासी का काम कराया गया था। दस लाख रुपए लगने के बाद भी इस परेशानी से निजात नही मिली। हम पहले भी परेशान थे और आज भी परेशान थे।रोडवेज वर्कशाप कर्मियों ने पानीभराव के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया इस कारण कई बस सेवाएं भी प्रभावित रही और यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मचारी नेता एचआर बहुगुणा और आरएस नेगी ने 6 महीने हुए निर्माण कार्य में घोटाले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि दस लाख रुपए खर्च करने के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो रही। इस मामले के सामने आने के बाद भी निगम प्रबंधन चुप्पी साधे है।