Sports News

विशाखापट्टम टेस्ट- विराट और पुजारा के शतक से भारत को मिली मजबूती


विशाखापट्टम- चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड 226 रनों की  साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को  दूसरे ओवर में ही झटका लग गया था। गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किए गए केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके कुछ ही देर बार ही मुरली विजय 20 रनों पर जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए। टीम का स्कोर उस वक्त 22 रन था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने टीम को नाजुक स्थिति से निकाल कर मजबूती दी। चेतेश्वर पुजारा ने 119 रन बनाए और एंडरसन का शिकार हुए । चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट करियर के 3,000 रन पूरे किए। उन्होंने 204 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली। ये उनकी 10वीं टेस्ट सेंचुरी है। वही विराट कोहली 151 रनों पर नाबाद  क्रीज पर मौजूद है। चेतेश्वर पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए अजिक्य रहाणे 23 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 317 रन बना लिए है। अश्विन और कोहली क्रीज पर मौजूद है।

To Top