Sports News

इंग्लैंड के खिलाफ शतक से चूके पंत,करियर में चौथी बार हुए नर्वस 90s का शिकार

हल्द्वानी: टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के संकटमोचक बनते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 और ब्रिसबेन में 89* रनों की पारी खेलने के बाद पंत का शानदार फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार 91 रनों की पारी खेली।

भारतीय सरज़मीं पर वह तीसरी बार नर्वस 90s का शिकार हुए हैं। भारतीय धरती पर साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में पंत दो बार 92 पर आउट हुए थे। बता दें कि पंत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमा चुके हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले विकेटकीपर हैं।

साल 2019 जनवरी में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक जमाया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए। जवाब में भारत ने 73 पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद पंत और चेतेश्वर पुजारा ने पांचवे विकेट के लिए 119 रन जोड़े। पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली।

अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल 29, विराट कोहली 11 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत ने 88 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए।

बता दें कि पंत भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 4 बार नर्वस 90 में आउट हुए हैं। पंत के आउट होने के बाद भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

To Top
Ad