Sports News

विश्वकप जीतेंगे हम:भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से पीटा, एकता बिष्ट ने लिए 5 विकेट


हल्द्वानी: उत्तराखण्ड की बेटी एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड में चल रहे महिला क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर आगामी विश्वकप में तीसरी जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी। इस मैच में न स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला चला और न ही कप्तान मिताली राज का। नतीजा हुआ कि पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उनके अलावा दीप्ती शर्मा 28 और हरमनप्रीत कौर (10), सुषमा (33) और झूलन (14) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं।लक्ष्य कम था लेकिन अल्मोड़ा की बेटी एकता के इरादे कुछ अलग करने के थे। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को पहले 10 ओवर में ही मैच से बाहर कर दिया।  भारत की ओर से एकता बिष्ठ ने सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि एम जोशी ने 2 और झूलन गोस्वामी, डीबी शर्मा व एच कौर ने क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किया।

To Top