Nainital-Haldwani News

वीडियो:नैनीझील को बचाने के लिए सीएम ने क्या कहा सुनें !


नैनीताल:विजय सिंह सिराड़ी:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनीताल पहुँच कर नैनीझील के लिए 3 करोड़ की घोषणा की। उन्होंने कहा की नैनीझील के संग्रक्षण का कोई भी कार्य बिना विशेषज्ञों की राय लिए नहीं किया जाएगा।सरोवर नगरी में दोपहर सवा बारह बजे झमाझम बारिश के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मल्लीताल रिक्क्षा स्टैंड स्तिथित बोट हाउस क्लब पहुचें। उन्होंने यहाँ पहुच कर नैनीताल के भागौलिक विशेषज्ञों और इतिहासकारों के साथ नैनीझील के  गिरते जल स्तर के विषय में बातचीत करी।पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीझील का पानी कम होना केवल यहाँ के लोगो और उत्तराखंडवासियों की ही समस्या नहीं पूरे देश के लिये यह एक गंभीर समस्या हैं,और इससे निपटने के लिए आई.आई.टी रुड़की के विशेषज्ञों की टीम बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया की नैनीझील के संरक्षण का कार्य भी लोक निर्माण विभाग से हटाकर जलसंस्थान को हस्तांतरित कर दिया गया हैं,और साथ ही यह भी कहा की नैनीझील के सौन्दर्यकरण और संग्रक्षण के लिए तीन करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई जाएगी। प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने नैनीझील का निरीक्षण किया साथ ही पंत पार्क पहुँच कर मोदी फेस्ट समारोह का उद्घाटन किया और केंद्र सरकार की तीन साल की सफल योजनाओ के बारे में बताया।

https://www.youtube.com/watch?v=oN1ocThAHFA

Join-WhatsApp-Group
To Top