रुद्रपुर- उत्तराखंड शासन भाषा विभाग देहारादून द्वारा मुयमंत्री कार्यालय से जारी आदेशानुसार उत्तराखंड पंजाबी अकादमी में जेसीज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी को सदस्य के रूप में चुना गया है जो कि रुद्रपुर क्षेत्र के लिए समान एंव हर्ष का विषय है। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी गत कई वर्षो से शिक्षा तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय है तथा सर्वथा आधुनिक तकनीकों के द्वारा शिक्षा क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाने में प्रयासरत हैं। देश ही नहीं अपुति विदेशों में भी श्री ग्रोवर जी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धि एवं अवार्ड प्राप्त किए है तथा रुद्रपुर के साथ साथ सपूर्ण कुमांऊ का गौरव बढ़ाया है। श्री ग्रोवर जी ने कहा कि वे पंजाबी भाषा के उत्थान में सकारात्मक तथा सराहनीय भूमिका निभाएगें तथा सरकार की उमीदानुसार अपना पूर्ण सहयोग देगें। उन्होंने उत्तराखंड शासन का अभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि रुद्रपुर में द्विल्ली पब्लिक स्कूल को लाने में श्री ग्रोवर जी का महत्वपूर्ण योगदान है। जो कि अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित तथा द्विल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी द्विल्ली द्वारा संचालित विद्यालय होगा। यह विद्यालय अग्रिम सत्र यानि अप्रैल 2017 से विधिवत संचालित होगा जिसका लबे समय से इस क्षेत्र को इंतजार था। यह उपलब्धि जेसीज परिवार के लिए एक समान, हर्ष और गर्व का विषय है तथा उनकों इस उपलब्धि पर जेसीज परिवार ने हार्दिक बधाई दी।