Uttarakhand News

उत्तराखंड के हर जिले को मिल गए प्रभारी मंत्री, नैनीताल का जिम्मा यशपाल आर्य के पास, देखें लिस्ट

उत्तराखंड के हर जिले को मिल गए प्रभारी मंत्री, नैनीताल का जिम्मा यशपाल आर्य के पास, देखें लिस्ट

नैनीताल: प्रदेश में चल रही राजनैतिक सरगर्मियां अब कुछ हद तक कम होने को आई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यभार संभालने के बाद से ही बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। अब राज्य के जिलों को प्रभारी मंत्री भी मिल गए हैं।

दरअसल जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति और विकास कार्यों के सर्वेक्षण के लिए प्रभारी मंत्री गणों को नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: वक्त कम है और काम अधिक है,टीम वर्क पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा, नया एक्शन

यह भी पढ़ें: नैनीताल में बाइक और स्कूटी की एंट्री बंद, 10 किलोमीटर पहले रोका जाएगा

बहरहाल महाराज के अलावा हरक सिंह रावत को टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। बंशीधर भगत को देहरादून जिले, यशपाल आर्य को नैनीताल जिले जबकि बिशन सिंह चुफाल को अल्मोड़ा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

इनके अलावा सुबोध उनियाल को पौड़ी जिले, अरविंद पांडे को चंपावत और पिथौरागढ़ जिले, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धन सिंह रावत को हरिद्वार, रेखा आर्य को बागेश्वर और यतीश्वरानंद को उधम सिंह नगर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी घूमने पहुंचा सैलानी काठगोदाम पुल के नीचे गौला नदी में डूबा

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने समझी युवाओं की परेशानी,बेरोजगारों को आयु सीमा में एक साल की छूट

यह भी पढ़ें: भाजपा के विधायक आप के संपर्क में,2022 में कांग्रेस चुनावी दौड़ में शामिल नहीं:प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक हफ्ते बढ़ा कोरोना Curfew, सभी जिलाधिकारियों को मिली विशेष पावर

To Top