नई दिल्ली: भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए एक खुश खबरी है। मोदी मैजिक लोकसभा चुनाव 2019 में भी चलने वाला है। मोदी सरकार 26 मई को अपने तीन साल पूरे करेगी और वो अपनी तीसरे साल से पहले अपने अच्छे कामों को लोगों के सामने आ रही है। बता दे कि करीब 3 साल पहले 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने केंद्र की सत्ता पर हासलि की थी। विरोधी मोदी सरकार की हर मंच में आलोचना कर रहे है लेकिन 2019 में भी मोजी मैजिक कायम रहने वाला है ये हम नहीं टीवी चैनल का सर्वे बोल रहा है। एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति का सर्वे आया है, जिसके अनुसार अगर अभी लोकसभा चुनाव होते है तो मोदी सरकार फिर ने सत्ता हासिल करेंगी। सर्वे के अनुसार एनडीए के वोट शेयर में 7 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
किसे-कितनी सीटें-
एनडीए-331 (2014 में 335)
यूपीए-104 (2014 में 60)
अन्य-108 (2014 मेंं 148)
नोट- (1 मई से 15 मई के बीच 19 राज्यों की 146 विधानसभा सीटों पर सर्वे हुआ। इसमें 11373 लोगों की राय ली गई।)
भाजपा का प्रदर्शन ( अगर अभी चुनाव होते है तो )
दूसरी स्लाइड के लिए क्लिक करें